प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी 16 वर्षीय बेटी 18 अगस्त को दोपहर बाद घर से करी पत्ता लाने को कहकर निकली, फिर नहीं लौटी। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। पीड़िता का कहना है कि इसके पहले उसके बेटे के साथ भी यही घटना हो चुकी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...