लातेहार, अक्टूबर 7 -- मनिका प्रतिनिधि। भाकपा (माले) की जिला इकाई ने मनिका प्रखंड में घटित दलित नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन उत्पीड़न और मारपीट की घटना पर कड़ा रोष जताया है। भाकपा माले जिला सचिव बिरजू राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार पुलिस अधीक्षक के नाम मनिका थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपा। जिला सचिव ने बताया कि शुक्रवार 3 अक्टूबर की रात मनिका प्रखंड के एक गांव में उसी गांव के पप्पू कुमार, पिता अर्जुन मेहता द्वारा एक दलित नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में 4 अक्टूबर को थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई। माले नेता ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई, बल्कि उल्टे पीड़िता के परिवार को धमकाया जा रहा है। मांग पत्र के माध्य...