मधुबनी, जुलाई 22 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग लड़की के माता ने सोमवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित नाबालिग के मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बताया गया है कि छात्रा धान की खेत देखने बघार गई थी, गांव के ही राजेश ततमा (20 वर्ष),सुधीर महतो (22 वर्ष) एवं अन्य दो युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाकर कमर में चाकू सटाकर दुपट्टा से मुंह बांध दिया। जान मारने का भय दिखाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के निकट सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया,फिर उसी तरह कमर में चाकू सटाकर भयभीत करने के उद्देश्य से गां...