मथुरा, जुलाई 14 -- थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित एक कालोनी निवासी पीड़ित ने नामजद के खिलाफ नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। आरोप है कि नाबालिग को शादी करने का झांसा दे बहला-फुसला कर कई माह तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर पीड़िता का मेडिकल करा आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। शनिवार को एक कालोनी निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि कानपुर निवासी एक युवक पिछले छह महीने से उसके यहां काम कर रहा था। उसके मकान में ही एक कमरे में रहने लगा। आरोप है कि वह दिसम्बर माह से रह रहा है। उसने नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उससे शादी की बात की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर राज कमल सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग के पिता क...