नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग दलित बच्ची के साथ जघन्य वारदात को लेकर बिहार सरकार को घेरा है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में लगातार जघन्य अपराध हो रहे हैं। पर, प्रदेश की डबल इंजन की सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं की जा रही। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी सांसद रंजीत रंजन और पार्टी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बिहार में तथाकथित सुशासन की पोल खोलती हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, वहां कानून का राज खत्म हो गया है। अपराधियों के खिलाफ एफआईआर छोड़िए, सरकार पीड़ित बच्ची को समय पर इलाज मुहैया कराने में भी विफल रही है। रंजीत रंजन ने नाबालिग बच्ची की हत्या के लिए राज्...