मुंगेर, फरवरी 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने बीते दिनों एक नाबालिक युवती के साथ हुए रेप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला फरीदपुर बस्ती का निवासी सह आरोपी आशीष कुमार है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने थाने में आवेदन देकर जानकारी दी थी कि उनके साथ नगर परिषद जमालपुर के वार्ड नंबर 30 निवासी सह आरोपी आशीष कुमार उसके घर में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के आवेदन पर नामजद युवक के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...