लातेहार, अप्रैल 27 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर नाबालिग के साथ यौन शोषण के एक मामले में आरोपी संजय मुंडा, पिता करमा मुंडा को थाना क्षेत्र के आरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार संजय मुंडा के विरुद्ध एक किशोरी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। इसी के आलोक में चंदवा थाना कांड संख्या 93/25 में संजय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। छापामारी अभियान में चंदवा थाना के अधिकारी व जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...