बिजनौर, सितम्बर 9 -- चांदपुर। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर गांव के ही युवक व बाल आपचारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को थानाक्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया की उसके नाबालिग पुत्र के साथ गांव के ही एक युवक व एक बाल अपचारी ने घर में घुसकर कुकर्म किया। जानकारी होने पर पीड़ित किशोर की मां ने उसका मोबाइल देखा तो उसे कुकर्म की वीडियो मिली। बच्चे से जब इस बाबत पूछा गया तो उसने घटना दो सितंबर की बताई, किशोर ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी थी, जिससे वह डर गया था। मामले में पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में सीओ देश दीपक सिंह ने बताया आरोपियों के खिला...