लातेहार, अक्टूबर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। पिछले पांच अक्‍टूबर को छिपादोहर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म का एक मामला प्रकाश में आया था। थाना क्षेत्र के हेहेगढ़ा रेलवे स्‍टेशन के समीप जंगल में एक नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म की घटना घटी थी। पीड़ि‍ता ने इस संबंध में हेहेगढ़ा निवासी कामेश्‍वर यादव पर छिपादोहर थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मामला दर्ज होने के बाद एसपी, लातेहार कुमार गौरव के निर्देश पर थाना प्रभारी यकीन अंसारी के नेतृत्‍व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। टीम ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को मंगलवार को मंडल कारा भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...