औरंगाबाद, जून 23 -- नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हसामपुर गांव निवासी अभियुक्त कौशल कुमार उर्फ नटवर को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के स्पेशल पॉक्सो जज लक्ष्मीकांत मिश्रा ने महिला थाना कांड संख्या 66/23 में सजा सुनाई। इस संबंध में स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि 20 जून को अभियुक्त को भादंवि धारा 376 ए, बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 में दोषी करार दिया गया था। अभियुक्त का आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना नहीं देने पर तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आदेश दिया गया कि पीड़िता को तीन लाख रुपए की प्रतिकर राशि दिलाई जाए। अधिवक्ता ने बताया कि 29 नवंबर 2023 को 1...