सिमडेगा, दिसम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोलेबिरा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 29 नवंबर को तीन युवती और एक किशोरी अपने पुरुष मित्र के साथ स्कूटी पर कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में जंगल वाले इलाके में कुछ लोग उनको रोक कर मारपीट करने लगे। उनसे बचते हुए तीन युवती और उनका पुरुष मित्र भागने में सफल रहे। लेकिन मारपीट कर रहे लोगों ने नाबालिग किशोरी को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पीडिता ने थाना में 30 नवंबर को कांड संख्या 09/25 के तहत पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद कांड के अग्रतर कार्रवाई के लिए एसडीपीओ बैजु उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस ने आरोपी गोपी...