मथुरा, नवम्बर 2 -- थाना मगोर्रा क्षेत्र के एक गांव में नलकूप पर कपड़े धोने आयी नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की तलाश में आधा दर्जन टीमें लगी हैं। सीसीटीवी, सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से तलाश की जा रही है। पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस-पीएसी बल तैनात कर दिया है। रविवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने गांव पहुंचे परिवार से मिल पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग की। पुलिस चिन्हित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर खुलासा करेगी। बताते चलें कि शनिवार दोपहर करीब पौने तीन बजे मगोर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय नाबालिग गांव के बाहर नलकूप पर कपड़े धो रही थी। बड़ी बहन कपड़े व पानी लेकर घर गयी तभी पीछे से बाइक पर आये दो युवक रुके। इस दौरान नाबालिग को पकड़ पास ही कोठरी...