धनबाद, जनवरी 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवति के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत किया है। शिकायत के आलोक में पुलिस ने आरोपीपीएसबी दो नंबर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया गया है। साथ ही पिडीता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस को दिये शिकायत में कहा गया है कि चार दिनों पूर्व वे अपने परिवार के साथ बाहर चला गया था। आरोपी ने नाबालिग को अकेले पाकर पुत्री के साथ जबरदस्ती किया। वापस आने के बाद घटना की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद तत्काल इस मामले की शिकायत पुलिस से किया गया। तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि शिकायत के आलोक में एफआई...