कानपुर, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 10 अक्टूबर को गांव के रहने वाले आशिक खान पुत्र हबीब ने उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन अपने घर में घसीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। नाबालिग से घटना की जानकारी परिजनों को दी इस पर परिजनों ने उसे डांटा तो इससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली थी। आनन-फानन में उसको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए थे। 15 अक्टूबर को रूरा पुलिस को शिकायती पत्र दिया था,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी,अभी नाबालिग का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उसे ब्रेन हैमरेज से पीड़ि...