मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले को लेकर पीड़िता की मां के आवेदन पर युवक रमेश राय पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने बताया है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री सड़क किनारे बकरी चरा रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक वहां खेत देखने पहुंचा। उसकी पुत्री को अकेली देख बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर झाखरा नदी की तरफ ले गया। जिसकी जानकारी खोजबीन के दौरान आस पास के लोगों ने दी। इसी खोजबीन के क्रम में नवोदय विद्यालय के समीप देखा गया कि उक्त आरोपी युवक उसकी पुत्री को बाइक पर बिठाए झखरा के तरफ से आ रहा था। जिसे लड़की के साथ पकड़ लिया गया। डरी सहमी रोती बिलखती बच्ची से पूछने पर उसने मु...