पाकुड़, अप्रैल 28 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिक युवती ने रविवार शाम को थाना में आवेदन देकर एक युवक के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते पांच वर्ष पूर्व सोलपटिया गांव के नामजद आरोपित संजीत सोरेन वादिनी का गांव आया था। वादिनी को अकेला पाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। कुछ दिन बाद संजीत सोरेन ने वादिनी को शादी का प्रोलभन देकर वर्ष 2020 के जुलाई माह में उसका घर सोलपटिया लेकर गया। लगभग दो वर्ष तक साथ में रहने के बाद आरोपित ने बाहर काम करने की बहाना बनाकर चला गया। इस दौरान वादिनी ने अपने परिवार की सहमति से एक संस्था से जुड़कर सिलाई मशीन चलाने का ट्रेनिंग लेने के लिए रांची चली गई। ट्रेनिंग कोर्स खत्म होने के बाद वादिनी अपना मायके गई। कुछ दिन बाद संजीत...