औरैया, जनवरी 19 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बीते रविवार शाम करीब 3:30 बजे पीड़िता खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान एक युवक उसे सरसों के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दूसरा युवक खेत के बाहर खड़ा होकर पहरा देता रहा। घटना के बाद पीड़िता व परिजन जब शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंचे तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने ब्रज बिहारी उर्फ डगरू राजपूत पुत्र कृष्णा तथा उसके एक नाबालिग साथी के खिलाफ दुष्क...