देवघर, नवम्बर 7 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दुष्कर्म का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा है। घटना 4 नवंबर की रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रात में जब नाबालिग लड़की घर से बाहर निकली, तभी आरोपी ने उसे पकड़ लिया। परिजनों का कहना है कि आरोपी लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसकर जबरन अपने घर ले गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब वह बेटी को खोजने निकले, तो रास्ते में एक चप्पल गिरा मिला, जबकि दूसरा चप्पल आरोपी के घर के दरवाजे पर पाया गया। उन्होंने बताया कि घर के अंदर से बेटी की चीखने की आवाजें आ रही थीं। जब दरवाजा पीटा गया तो आरोपी दरवाजा खोलकर फरार हो गया। अंदर जाने पर देखा गया कि नाबालिग लड़की आपत्तिजनक स्थिति में बिस्तर पर पड़ी थी। पी...