देवरिया, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमरे में बुलाकर नाबालिग से छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने एक शिक्षक के विरूद्ध केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस केस दर्ज कर मामले में की जांच में जुट गई है। एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला रुद्रपुर उपनगर में किराए के मकान में रहती है। वहीं उसी वार्ड में जौनपुर जिले का रहने वाला एक शिक्षक भी रहता है, जो रुद्रपुर विकास खण्ड के एक गांव में कम्पोजिट विद्यालय में तैनात हैं । आरोप है कि महिला की नाबालिग बेटी को 20 नवबंर को बहला फुसलाकर कमरे में ले गया और छेड़खानी करने लगा। नाबालिग द्वारा शोर मचाने पर वे उसे छोड़कर भाग गया। मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक बबलू के विरूद्ध छेड़खानी का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...