सहारनपुर, जुलाई 13 -- तीतरों क्षेत्र गांव निवासी एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में शादीशुदा युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाला शादी शुदा युवक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करता था। परिजनों ने मामले की शिकायत युवक के घर पर की थी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना। परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी रिजवान के खिलाफ छेड़छाड़ तथा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश दी गई थी लेकिन वह फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...