मैनपुरी, मई 6 -- थाना पुलिस ने कस्बा के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक नाबालिग लड़की अपने घर से मार्केट जा रही थी। तभी मोहल्ला फर्रास निवासी गैर समुदाय के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो युवक द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता आरोपी के घर उसकी मां से शिकायत करने गई तो परिजनों ने भी अनसुना कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल की। वहीं थाना में भी लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...