छपरा, फरवरी 15 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र में के एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी व मुख्य अभियुक्त सूरज कुमार को भी शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया। उसे आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। प्राथमिकी के 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मालूम हो कि 8 फरवरी की शाम को शौच करने गई एक छात्रा के साथ तीन युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे थे। इसके संबंध में पीड़िता ने मांझी थाने में 12 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद मांझी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी बबुआ जी उर्फ सत्यनारायण मांझी को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी फरार था। उसकी तलाश मे...