बक्सर, नवम्बर 25 -- पेज तीन के लिए ---- तीन पर मुकदमा बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। डुमरांव अनुमंडल के एक गांव में नाबालिक के साथ उसके घर में घुस दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ महिला थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। करीब चौदह साल की नाबालिग लड़की के चाचा ने महिला थाना की दी शिकायत पत्र में बताया है कि बीते रविवार की देर रात उसकी भतीजी के कमरे से किसी की आवाज सुनाई पड़ रही थी। जब देखा गया तो कमरे से पड़ोस में रहने वाला धनो सिंह 25 वर्ष निकल कर भागा। लड़की से पूछताछ हुई तो उसने रोते हुए बताया कि वह शौच करके अपने कमरे में जा रही थी। इसी बीच धनो सिंह चारदीवारी की खिड़की से अंदर घुसकर उसके कमरे में पहुंच गया। वहीं खिड़की के पास गांव का ही आदित्य सिंह और नीरज सिंह खड़ा था। धनो न...