शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- रोजा के एक गांव में एक व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। जब लड़की के पिता ने उससे शिकायत की तो वह तमंचा लाकर उससे गाली गलौज करने लगा। पिता को तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक पिता ने रोजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सात अप्रैल को शाम लगभग आठ बजे गांव के ही अमर सिंह उर्फ वर्मा उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को जबरदस्ती पकड़ कर छेड़खानी करने लगा। जैसे तैसे बचकर उसकी बेटी घर पहुंची। उसने पिता को सारी बात बताई। पिता ने जब अमर सिंह से कहा कि तुमने मेरी लड़की को क्यों पकड़ा। तब अमर सिंह तमंचा तान कर गालियां देने लगा। कहने लगा शिकायत लेकर आगे थाने गए तो पूरे घर को जान से मार दूंगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...