हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना पुलिस ने किशोरी के अपहरण के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी ने कोर्ट में दुष्कर्म की बात कही है। इसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई हैं। पुलिस ने आरोपी को नेहरू कॉलोनी देहरादून से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सात नवंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान मोनू पुत्र धन सिंह निवासी शिवगंगा कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी थाना सिडकुल के रूप में की। पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी को दबोच लिया। थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी मोनू को जेल भेज दिया गया है।

ह...