देवघर, मई 9 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के साधुजोर गांव के समीप बुधवार को एक पेड़ से लटक रहे नाबालिग कबीर का शव मिलने के मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही सोनेलाल हेंब्रम और उसके सहयोगी गोपाल हेंब्रम पर आरोप लगाया है। मृतक के पिता बाबूधन टुडू ने बताया कि मंगलवार शाम कबीर अपने भाई और दोस्त के साथ नए मकान में सोने गया था। देर रात किसी का फोन आने पर वह यह कहकर निकला कि कुछ देर में लौटेगा, लेकिन बुधवार सुबह तक वापस नहीं आया। खोजबीन के दौरान उसका शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि कबीर का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसको लेकर उसके परिजन नाराज थे। पिता ने आरोप लगाया कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव पेड़ से लटका दिया ग...