भभुआ, जुलाई 28 -- पीड़िता के परिजनों ने युवक के खिलाफ नगर थाना में दर्ज कराई एफआईआर घायल युवक को पुलिस ने सदर अस्पताल लाकर कराया इलाज, भेजा जाएगा जेल (सर के ध्यानार्थ) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के मांग में सिंदूर डालने वाले युवक की परिजनों ने सोमवार को पिटाई कर मनिहारी पुलिस पिकेट को सौंप दिया। घायल युवक को मनिहारी पुलिस ने सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया। परिजनों ने युवक के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। हालांकि लड़की-लड़का एक ही गांव के हैं। पुलिस ने बताया कि घायल युवक 21 वर्ष उम्र है। उसने नाबालिग लड़की के मांग सिंदूर डाल दिया। पुलिस घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। नगर थाने की पुलिस मामले को लेकर जां...