गिरडीह, सितम्बर 27 -- बिरनी। प्रखण्ड के एक गांव में नाबालिग के पिता को रुपए देकर 35 वर्षीय एक युवक ने नाबालिग लड़की से विवाह कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर बिरनी सीओ संदीप मधेशिया ने जांच पड़ताल की है। जांच में पता चला है कि प्रखण्ड के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ एक 35 वर्षीय युवक ने तीन दिन पूर्व शादी कर ली है। युवक की पहचान सुखदेव मंडल पिता नेमचंद मंडल औरवाटांक, थाना सरिया के रूप में हुई है। उक्त युवक ने नाबालिग के माता-पिता को 80 हजार रुपए देकर उनकी मर्जी से 23 सितंबर को डबरसैनी मंदिर में शादी कर ली। सुखदेव मंडल एवं नाबालिग की उम्र संबंधी दस्तावेज साक्ष्य प्राप्त किया तो नाबालिग की उम्र 14 है एवं सुखदेव मंडल की उम्र 35 है। महिला पर्यवेक्षिका रेणू यादव की उपस्थित में नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हमदोनों की श...