पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नाबालिग लड़की के परिजनों को न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य है। जब तक गुनहगार को सजा नहीं मिलती है तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। उक्त बातें बीकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के महिखंड नवटोलिया गांव में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले पर रुपौली विधायक शंकर सिंह ने कही। विधायक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर यह आश्वस्त किया कि घटना के जो भी दोषी हैं, उसे बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को सजा दिलवाकर रहूंगा। घटना की जानकारी मिलते ही रुपौली के विधायक शंकर सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सांत्वना देते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...