गिरडीह, जुलाई 23 -- गिरिडीह। 13 वर्षीया नाबालिग लड़की के निकाह के रोक मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब मामले में दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। लड़की की मां की शिकायत पर यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो कलाम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को मुफस्सिल पुलिस ने उसे अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। क्या है मामला दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग लड़की की मां ने कहा है कि 18 जुलाई की दोपहर लगभग तीन बजे उनकी बेटी को पुराना मोहल्ला बुढ़ियाखाद निवासी मो कलाम अंसारी भगा कर ले गया और अपने घर में रख लिया। जब वह तथा उसके पति अपने बेटी को खोजन...