प्रयागराज, जुलाई 1 -- फूलपुर। मिथिलेश यादव फूलपुर क्षेत्र की एक किशोरी को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद जिहाद के लिए जबरदस्ती करने की घटना से वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी की याद ताजा कर दी। फिल्म की पटकथा की तरह ही आरोपी दरकशा बानो ने दलित किशोरी का पहले ब्रेनवॉश किया। फिर रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया। फूलपुर के लिलहट गांव निवासी मजदूर मोहम्मद इस्माइल की पांच बेटियों व एक बेटे में दरकशां बानो चौथे नंबर की है। दरकशा बानो का पड़ोस की पीड़ित लड़की के घर आना-जाना था। दरकशा आठ मई को दावत में चलने का बहाना बनाकर साथ ले गई थी। किशोरी अत्यंत गरीब परिवार की है और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। ग्रामीणों की मानें तो मात्र 19 साल की दरकशा बानो के घर अक्सर संदिग्ध लोगों की आवाजाही लगी रहती थी। उसके पिता मजद...