रुडकी, अगस्त 16 -- क्षेत्र में एक गांव निवासी महिला की नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि आरोपी दूसरी बार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 जुलाई को वह काम पर गई थीं, उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। इस दौरान आशियान उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने दो अगस्त को नाबालिग को बरामद कर लिया और उसे आश्रय गृह भेज दिया गया था। इसके बाद महिला ने 7 अगस्त को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिसके बाद उनकी बेटी उन्हें सौंप दी गई। आरोप है कि 9 अगस्त को आरोपी फिर से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया। पीड़िता ...