रुडकी, मार्च 13 -- सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि तीन दिन पहले क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक गुरु प्रसाद उर्फ यश निवासी महावतपुर रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि पिछले माह 17 तारीख को उनकी बेटी घर में अकेली थी। इस दौरान युवक ने घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज करने के साथ ही गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...