बक्सर, दिसम्बर 23 -- पेज तीन के लिए --- फैसला अदालत ने दिया पीड़िता को 15 लाख बतौर मुआवजा देने का हुक्म अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 10 गवाहों की गवाही कराई गई थी बक्सर, विधि संवाददाता। पॉक्सो अदालत ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले की सुनवाई करते हुए पांच दोषियों को सश्रम उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं पीड़िता को बतौर मुआवजा पंद्रह लाख रुपये देने का हुक्म दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने 22 दिसंबर 2023 को इटाढ़ी थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री 19 दिसंबर 2023 को दिन में 3 बजे नदी किनारे घूमने गई थी, जहां से वह लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। संदेह के आधार पर नीतीश कुमार नामक युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। अनु...