गाजीपुर, फरवरी 15 -- जमानियां। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता के पिता ने थाना कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव का ही एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसकी कक्षा नौ में पढ़ने वाली बेटी स्कूल में पढ़ने गई थी लेकिन लौटी नहीं। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...