लोहरदगा, मार्च 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची को गलत नियत से भगाने का मामला प्रकाश में आते ही आरोपी के विरुद्ध परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने का पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है। सेन्हा थाना में पीड़िता की मां ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री को हमलोगों के अनुपस्थिति में गलत नियत से आशीष महली ने भाग ले गया। बच्ची को प्रलोभन दे साजिश के तहत भगाने का मामला से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। पुत्री को सकुशल बरामद करने और उचित न्याय का अपील की गयी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि नाबालिग बच्ची के मां के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 26/25 दर्ज कर अपहरण धारा के तहत नामजद आरोपी आशीष महली (पिता नरेश महली) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी में जुट ...