दुमका, मई 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने विगत 08 मई को शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के ही जोएल मोहली पर उनकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला अपहरण कर 27 अप्रैल को ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। आवेदन में पिता ने पुलिस को जानकारी दिया है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रेस हुई। पुलिस को इस मामले में जानकारी मिली थी कि 23 मई को दुमका बस स्टैंड से आरोपी नाबालिग को लेकर जाने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दुमका बस स्टैंड से नाबालिग को बरामद कर लिया था। जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया था। इधर पुलिस को गुप्त सूचना ...