हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस टीम ने किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। सलेमपुर महदूद निवासी व्यक्ति ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री बिना बताए घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने 23 जून को मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि सन्नी निवासी जन्थेड़ी, थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया। वांछित आरोपी सन्नी पुत्र सुगनपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...