गया, फरवरी 6 -- एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने शेरघाटी थाने के सलैया गांव के युवक विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया है। शेरघाटी की उपथानाध्यक्ष रागिनी कुमारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपित युवक को शेरघाटी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि निकट के एक गांव की लड़की को भगा ले जाने के मामले में उसके परिजनों ने पिछले महीने ही शेरघाटी में विकास के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लड़की के साथ चेन्नई में रह रहा था। पुलिस की दबिश के कारण वह लौट आया। उप थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गई लड़की के मेडिकल चेक-अप के साथ कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराये जाने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...