दुमका, फरवरी 28 -- दुमका। नाबालिग के अपहरण मामले में नगर थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी राहुल राज की गिरफ्तार बिहार के समस्तीपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 से हुई है। नगर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 5 मई 2024 को अपहरण का मामला दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने युवक पर बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई थी। बता दें कि आरोपी युवक पूर्व से शादीशुदा है। इससे पहले भी नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में करीब आठ माह का जेल में रह चुका था। जेल से जमानत पर रिहा के बाद पुनः आरोपी युवक नाबालिग को भगा ले गया। इस मामले में पुलिस एक अन्य मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी युवक इससे ...