सिमडेगा, फरवरी 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। टाउन थाना की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण के एक आरोपी सनाउल्लाह खान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। सनाउल्लाह खान पर खैरनटोली स्कूल मुहल्ला से एक नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोप लगा था। पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों ने 28 जनवरी को ही टाउन थाना में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधानरत पुलिस की दबिश के कारण आरोपी ने गुरुवार को टाउन थाना में आत्मसर्म्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में टाउन थाना में कांड संख्या 12/25 के तहत मामला दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...