लोहरदगा, फरवरी 15 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू थाना पुलिस ने नाबालिग स्कूली बालिका के अपहरण और दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि नाबालिग की मां ने कुडू थाना में लिखित आवेदन देकर रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बरहे गांव निवासी जयराम लोहरा के पुत्र राहुल लोहरा पर बेटी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसपर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया। उसके पास से बालिका को बरामद कर मेडिकल कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कांड संख्या 19/25 में बीएनएस की धारा 96/65(एक) 351(दो) और चार/छ्ह पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...