औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- मदनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती के अपहरण और दुराचार के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक ओबरा थाना क्षेत्र के गोड़तारा निवासी नीतीश कुमार बताया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि वह युवती को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रदेश ले गया और वहां उसके साथ दुराचार करता रहा। मामले में पॉक्सो अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पीड़िता ने न्यायालय में बयान दर्ज कर आरोपी पर अपहरण और दुराचार का आरोप दोहराया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को उसके घर से...