प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- अंतू थाना क्षेत्र के किठावर बाजार के पास स्थित एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस के गांव का एक युवक चार नवंबर को भगा ले गया था। मामले में किशोरी की मां ने लीलापुर के दादूपुर रनसिंह निवासी जितेंद्र सरोज के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई रविन्द्र यादव ने शुक्रवार को किशोरी को बरामद कर आरोपी को भी पूरे रामदेव गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया। आरोपी जितेंद्र सरोज को शनिवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...