गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। देवीलाल कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग की हत्या में शामिल तीन और आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गत 13 जनवरी को देवीलाल कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-नौ ए में शिकायत दी थी कि 12 जनवरी की शाम को उनके बेटे पर्व का अपहरण हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 15 जनवरी को पर्व का शव गांव बसई में तालाब के समीप से बरामद किया। इस हत्याकांड में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले के संलिप्त तीन और आरोपियों सेक्टर-नौ ए की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमरदीप, भिवानी के गांव मधुमधवी निवासी अरुण, देवीलाल कॉलोनी निवासी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में अब तक 11 आरोपियों ...