साहिबगंज, जून 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के बालू प्लॉट सूर्यदेव घाट परिसर में सोमवार की रात को 16 साल के किशोर की चाकू मारकर हत्या कर देने के मामले में एक किशोर को निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने काउंसिलिंग के बाद उसे दुमका बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस ने महज दो घंटे में इस मामले का खुलासा कर दिया है। घटना में इस्तेमाल हुए चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 9:00 बजे सूचना मिली कि शहर के सूर्य देव घाट के पास बिहार के भागलपुर के मंगल दास के पुत्र करण दास (16) को किसी ने चाकू मार कर हत्या कर दी है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई । वरीय अधिकारी के निर्देश पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने क्षेत्र ...