बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- नाबालिग की शादी की शादी की सूचना पर गुरुवार को बाल कल्याण समिति सदस्य पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंचे। जहां से परिजनों की मौजूदगी में नाबालिग को लेकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। बताया जाता है कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का विवाह ककोड़ कोतवाली के ही गांव निवासी युवक से तय किया।शुक्रवार को युवक बारात लेकर पहुंचता। गुरुवार को किसी अज्ञात ने पुलिस कंट्रोल रूम को नाबालिग का विवाह करने की सूचना दी। गुरुवार को बाल कल्याण समिति की टीम कोतवाली पुलिस को लेकर गांव पहुंची। और जांच पड़ताल शुरू की।टीम नाबालिग को परिजनों की मौजूदगी में अपने साथ ले गयी। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग का रिस्ता होने की बात सामने आई है।बाल कल्याण समिति टीम के साथ पुलिस को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...