लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- इलाके के एक गांव की तेरह वर्षीय नाबालिग किशोरी गुरुवार रात गायब हो गई थी। उसके पिता ने गांव के ही युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिसवालों ने आरोपी के घर से किशोरी को बरामद किया। पिता ने पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ बेटी की शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मझगईं थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 23 अक्तूबर की रात उसकी 13 वर्षीया बेटी घर से लापता हो गई थी। पूरी रात तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह पता चला कि गांव का ही महेंद्र नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। महेंद्र के घर इस बाबत बात करने जाने पर उसके भाइयों रूपेंद्र और धर्मेंद्र ने अपशब्द कहे तथा मारपीट पर आमादा हो गए। इसके बाद उसने थाने में तहरीर दी थी।...