पूर्णिया, फरवरी 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता। एक पखवारे से अधिक समय से नगर पंचायत धमदाहा के वार्ड नंबर आठ उत्तर टोल स्थित आम के बागान में पेड़ से लटकी मिली किशोरी की लाश के मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में कई अनसुलझे सवाल का जवाब ना तो पुलिस तलाश कर पाई है और ना ही इस दिशा में जांच आगे बड़ी है। मसलन श्रीनगर थाना क्षेत्र के चनका गांव की 15 वर्षीय लड़की आखिर 45 किलोमीटर दूर धमदाहा उत्तर टोल कैसे पहुंची? किशोरी ने जान देने के लिए 45 किलोमीटर दूर क्यों आयी? घर से गायब होते ही युवती धमदाहा कैसे पहुंच गई? क्या उसे लेकर कोई धमदाहा आया था? या फिर किसी ने उसे मारकर पेड़ से लटका दिया? ऐसे कई अनसुलझे सवाल हैं जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर पाई...