विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में ठहरी एक नाबालिग युवती के मांग में जबरन सिंदूर भर उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की। नाबालिग ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार डाकपत्थर क्षेत्र में एक नाबालिग के माता-पिता घर पर नहीं थे। उनका बेटा रात की ड्यूटी के बाद घर पर ही सोया हुआ था। उनकी नाबालिग बेटी पड़ोस के घर में थी। इसी दौरान आकिब निवासी बरोटीवाला पड़ोसी के घर जहां नाबालिग थी वहां घुस गया और उसने फिल्मी स्ट...